Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kirana King will eat 500 grocery shops in Jaipur and ten thousand shops across the country.-किराना किंग जयपुर में 500 किराना दुकानें और देशभर में दस हजार दुकानें खाेलेगा - Sabguru News
होम Business किराना किंग जयपुर में 500 किराना दुकानें और देशभर में दस हजार दुकानें खाेलेगा

किराना किंग जयपुर में 500 किराना दुकानें और देशभर में दस हजार दुकानें खाेलेगा

0
किराना किंग जयपुर में 500 किराना दुकानें और देशभर में दस हजार दुकानें खाेलेगा
किराना किंग जयपुर में 500 किराना दुकानें और देशभर में दस हजार दुकानें खाेलेगा
किराना किंग जयपुर में 500 किराना दुकानें और देशभर में दस हजार दुकानें खाेलेगा
किराना किंग जयपुर में 500 किराना दुकानें और देशभर में दस हजार दुकानें खाेलेगा

जयपुर । किराना रिटेल की ताकत किराना किंग 2025 तक जयपुर में 500 किराना दुकानें और देशभर में दस हजार किराना दुकानें खोलने जा रही है।

किराना किंग के संस्थापक एवं सीईओ अनूप कुमार खंडेलवाल ने बताया कि स्थानीय किराना रिटेल को ठीक से समझने के लिए किये गये शोध में यह नतीजा सामने आया कि समस्या मांग नहीं बल्कि कारोबार करने के असंगठित तरीके में है। इसके बाद किराना किंग ने मौजूदा किराना दुकानों के साथ साझेदारी का अनूठा कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें वे सभी घटक शामिल है जो उन्हें अच्छी तरह से व्यवस्थित किराना स्टोर बनाने के लिए जरुरी है।

खंडेलवाल ने बताया कि किराना किंग 15 अगस्त को किराना उद्योग में परिवर्तन लाने के लिए उनके सदियों पुराने पारम्परिक कारोबारी तरीके से आजादी दिलाने की शुरुआत कर रहा है। जयपुर में 13 वैल्यू स्टोर और एक सुपरस्टोर खोल चुकी कम्पनी अब दिसम्बर तक इनकी संख्या 100 से ऊपर ले जाने की तैयारी कर रही है।

कम्पनी किराना रिटेल की व्यवस्था को ताकतवर बनाने के लिए ओम्नीचैनल की रणनीति अपनाने की योजना बना रही है ताकि डिजीटल कारोबार बढ़ सके और युवा उपभोक्ताओं को लुभाया जा सके। उन्होंने बताया कि देश में पारम्परिक तरीके से एक करोड़ 20 लाख किराने की दुुकानें चल रही है।