Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kiren Rijiju flags off Fit India Plog Run on Gandhi Jayanti - Sabguru News
होम Delhi किरेन रिजीजू ने ‘फिट इंडिया प्‍लॉग रन’ को दिखाई हरी झंडी

किरेन रिजीजू ने ‘फिट इंडिया प्‍लॉग रन’ को दिखाई हरी झंडी

0
किरेन रिजीजू ने ‘फिट इंडिया प्‍लॉग रन’ को दिखाई हरी झंडी
Kiren Rijiju flags off Fit India Plog Run
Kiren Rijiju flags off Fit India Plog Run
Kiren Rijiju flags off Fit India Plog Run

नयी दिल्ली युवा और खेल मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को इन्दिरा गांधी स्‍टेडियम से फिट इंडिया प्‍लॉग रन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

रिजीजू के साथ इस अवसर पर प्‍लॉगर रिपु दमन, कई जाने-माने खिलाड़ी, दिल्‍ली के विभिन्‍न स्‍कूलों के छात्र, डॉक्‍टर, गैर-सरकारी संगठनों और अन्‍य संस्‍थाओं के प्रतिनिधि तथा भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी उपस्थित थे।

केन्‍द्रीय मंत्री ने फिट इंडिया प्लॉग रन का हिस्सा बनने के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक स्‍वस्‍थ और स्‍वच्‍छ देश के निर्माण की दिशा में की गई इस पहल में समाज के सभी वर्गों का शामिल होना उत्‍साहवर्धक और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह प्‍लॉग रन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसे भारत की परिकल्‍पना को साकार करने की दिशा में उठाया गया कदम है, जिसमें देश का हर नागरिक मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ हो।

रिजीजू ने कहा कि देश तभी स्‍वस्‍थ हो सकता है, जब हर नागरिक स्‍वस्‍थ हो। उन्‍होंने कहा कि प्‍लॉग रन जैसा कार्यक्रम न केवल पूरे देश में आयोजित किया गया है, बल्कि विदेशों से भी ऐसी गतिविधियों के समाचार मिल रहे है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में जागरुकता आती है। यह केवल एक दिन का ही आयोजन नहीं है, बल्कि एक आंदोलन की शुरूआत है, जो निरंतर चलेगा।

उन्होंने कहा कि फिट इंडिया अभियान देश को महान बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्‍होंने कहा कि आज हम राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को याद कर रहे हैं। ऐसे में प्‍लॉगिंग जीवन के हर क्षेत्र में स्‍वच्‍छता लाने की उनकी दूरदृष्टि एक श्रद्धांजलि है, क्‍योंकि प्‍लॉगिंग जॉगिंग के दौरान कचरा और विशेष रूप से प्‍लास्टिक कचरे को बीनने का एक अभियान है।

नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस केंद्र और देश भर के सरकारी और निजी संस्थान भी प्‍लॉग रन का आयोजन कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्‍वास्‍थ्‍य और स्वच्छता लोगों के जीने का एक तरीका बन सके।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 सितंबर को प्रसारित अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिये प्रत्येक भारतीय नागरिक का प्‍लॉगिंग के माध्यम से अपने जीवन में फिटनेस और स्वच्छता को समाहित करने का आह्वान किया था।