Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kiren Rijiju invites Vincent Pala to join BJP - किरेन रिजिजू ने विंसेट पाला को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया - Sabguru News
होम Delhi किरेन रिजिजू ने विंसेट पाला को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया

किरेन रिजिजू ने विंसेट पाला को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया

0
किरेन रिजिजू ने विंसेट पाला को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया
Kiren Rijiju invites Vincent Pala to join BJP
Kiren Rijiju invites Vincent Pala to join BJP
Kiren Rijiju invites Vincent Pala to join BJP

नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और पूर्वोत्तर के अहम भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने शिलांग से कांग्रेस सांसद विंसेट पाला को पार्टी में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है।

रिजिजू ने कल लोकसभा में पूर्वोत्तर क्षेत्र की स्वायत्त परिषदों की कार्यप्रणाली को लेकर एक निजी विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुुए विंसेट से कहा“ आप कांग्रेस छोड़कर हमारे साथ आइए, यही हमारा भविष्य है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र्र्र सरकार ने पूर्वोतर के दूूरददराज के क्षेत्रों का काफी विकास किया है और यही सबसे बेहतर समय है कि हम सब को मिलकर काम करना चाहिए ताकि पूर्वोत्तर के राज्यों को राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।

उन्होंने कहा कि केन्द्र्र सरकार जल्द ही संसद में एक नया विधेयक लाएगी जिससे पूर्वोत्तर की स्वायत्त जिला परिषदाें में संशोधन सुनिश्चित हो सकेगा और परिषदों में सदस्यों की संख्या में इजाफा होगा। उनका कहना है कि मात्र इन परिषदाें के गठन से पूर्वोत्तर के क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया जा सकता है

रिजिजू ने कहा“ आप सभी के साथ साझा करने के लिए मेरे पास एक अच्छी जानकारी है कि मौजूदा स्वायत्त परिषदों से जुड़े सभी मामलों और कमियाें के बारे में चर्चा के लिए एक मंत्रिमंडलीय नोट को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और सदन में जल्द से जल्द संवैधानिक संशोधन प्रस्तावों को पेश किया जाएगा।”

गौरतलब है कि पाला पहली बार मेघालय के शिलांग लोकसभा क्षेत्र से 2009 में चुने गए थे अौर बाद में 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर यह सीट बरकरार रखी थी। मेघालय में इस साल हुुए चुनाव कांग्रेस को पराजय का मुंह देखना पड़ा है और वहां एनपीपी-यूूडीपी-भाजपा सत्ता में आई है।