जयपुर। राजस्थान में नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता डा़ॅ किरोड़ी लाल मीणा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के मामले पर फैसला भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व करेगा।
राज्य के जल संसाधन मंत्री डा़ रामप्रताप के निवास पर शनिवार को डा़ मीणा सुबह से ही भाजपा नेताओं से मिलते रहे लेकिन भाजपा में शामिल होने की बात पूरी नहीं हुई। इस पर डॉ मीणा ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी के भाजपा में विलय को लेकर निर्णय भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व करेगा।
डॉ मीणा के भाजपा द्वारा राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह सब बात पूरी होने के बाद ही संभव होगा। डा़ मीणा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी विचारधारा का विरोध नहीं किया, चाहे वह किसी भी तरह भाजपा से बाहर रहे हो।
उल्लेखनीय है वर्षों तक भाजपा में रहे डॉ मीणा ने 2008 में अलग राह पकड़ ली थी। अब प्रदेश में भाजपाा की कमजोर स्थिति के मद्देनजर डॉ मीणा को वापस भाजपा में लिए जाने की संभावना प्रबल हो गई हैं।