Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
kirodi singh bansla poll campaign in ajmer for bjp candidate bhagirath choudhary-सचिन पायलट हवाई दौरा कर रहे हैं और हम जमीनी : किरोड़ी सिंह बैंसला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सचिन पायलट हवाई दौरा कर रहे हैं और हम जमीनी : किरोड़ी सिंह बैंसला

सचिन पायलट हवाई दौरा कर रहे हैं और हम जमीनी : किरोड़ी सिंह बैंसला

0
सचिन पायलट हवाई दौरा कर रहे हैं और हम जमीनी : किरोड़ी सिंह बैंसला

अजमेर। अजमेर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में प्रचार को अजमेर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा एवं किसान नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व उनके पुत्र विजय सिंह बैंसला ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता हवाई दौरा कर रहे हैं और हम जमीनी जनसंपर्क में जुटे हैं।

उन्होंने डुमाडा, डोडियाना, सरसड़ी, नागेलाव, नाड, पगारा, बिड़चियावास, देवपुरा बावलो का खेड़ा, न्यारा, ढाल, देवनगर, माकड़वाली, देवमाली, कानिया, छछूंदरा, बसों का बड़ला, खातोली, रूपनगढ में चौधरी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। कई गांवों में बैंसला को फलों से तोला गया।

बैंसला ने कहा कि देश के विकास को और गति देने के लिए मोदी को नेतृत्व मिलना अति आवश्यक है। मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें इसके लिए जरूरी है कि अजमेर सीट से भागीरथ चौधरी जीता कर संसद में भेजा जाए।

बैंसला ने सभी समाज बंधुओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि देश को कुशल नेतृत्व और मजबूत शासन की आवश्यकता है। राष्ट्र पहले मानकर काम करने वाली पार्टी भाजपा ही है। मोदी ने जिस प्रकार बीते पांच साल में बिना भेदभाव किए विकास कार्य की झडी लगा दी। सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ बिना थमे देश की सारसंभाल में लगे रहे। अब हमारा फर्ज बनता है कि भाजपा को जितवा कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी को पूर्ण करें। अजमेर के साथ प्रदेश की 25 सीटें जिताकर मोदी को मजबूत करने का उन्होंने संकल्प दिलाया।

लोकसभा चुनाव संयोजक सुरेश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा ना करके राजस्थान की जनता को धोखा दिया है। कांग्रेस की वादाखिलाफी का बदला राजस्थान की जनता भाजपा को राजस्थान की 25 सीटे जीताकर लेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्याे का लाभ देश-प्रदेश को तो मिला ही है साथ ही साथ अजमेर को केन्द्र की विशेष योजनाओं का लाभ मिला है। इसके लिए अजमेर का प्रत्येक जन भाजपा को अपना मत देकर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करेगा।

अजमेर का विकास, अजमेर का बेटा करवा सकता ना की बाहरी : भागीरथ चौधरी