अजमेर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ‘सब उड़े-सब जुड़े’ की ध्येय के साथ उड़ान 3 योजना के तहत सोमवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ हवाई अड्डे से देश के पांच तथा राज्य के तीन शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की मंजूरी दे दी।
हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश के अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ तथा राज्य के जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर के लिए छोटे हवाई जहाज की मंजूरी प्रदान कर दी है। किशनगढ़ को मिली इस सौगात का लाभ अब उक्त आठ स्थानों के हवाई यात्रियों को मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि इन हवाई सेवाओं के शुरू हो जाने के बाद किशनगढ़ राज्य का एक व्यस्तम हवाई अड्डा बन जाएगा। कपूर ने उम्मीद जताई कि अजमेर दरगाह शरीफ, तीर्थराज पुष्कर, मेयो कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय, आर्मी, सीआरपीएफ, रेलवे जैसे केंद्रों के अलावा उद्योग जगत के मार्बल मंडी, पावर लूम आदि से जुड़े क्षेत्र के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा।