अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने आज जिला कलकटर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा से मुलाकात कर पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के परिवार को किया जा रहा नियम विरुद्ध-विधि विरुद्ध भू आवटंन प्रक्रिया को रोकने की मांग की।
विधायक टांक ने दोनों अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्र की खातोली पंचायत की काली डूंगरी गांव में 16 बीघा चरागाह भूमि को कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे सनोदिया परिवार के रवि चौधरी को औद्योगिक प्रयोजनार्थ दिए जाने का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं चरागाह भूमि तथा शमशान भूमि को बचाने की मुहिम में जुटे हैं और अब नौ हजार बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा चुके हैं। यदि ऐसे में मेरे क्षेत्र में भूमि आवटंन का काम होता है तो यह मेरे विरोध का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को आने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में उठाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस तरह चरागाह भूमि निजी हाथों में जाएगी तो इसका संदेश गलत जाएगा, साथ ही सरकार की छवि भी खराब होगी। यदि आवटंन होता है तो कानून से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक सिनोदिया के मुख्यमंत्री गहलोत से आत्मीय सम्बंध है और सनोदिया के पुत्र रवि चौधरी स्वयं पंचायत समिति सदस्य हैं।