अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज किशनगढ़ में नगर परिषद के एक लिपिक को आज 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि किशनगढ़ में परिवादी मुरली से भूखंड का पट्टा बनाने के लिये नगर परिषद में लिपिक मोहन पाराशर करीब डेढ़ महीने से टाल मटोल कर रहा था। बाद में उसने पट्टा बनाने की एवज में 15 हजार रुपए मांगे। इसकी शिकायत मुरली ने ब्यूरो को की। ब्यूरो ने 26 मार्च को शिकायत का सत्यापन कराया जिसमें आरोपी बाबू मोहन द्वारा रिश्वत राशि मांगने की पुष्टि हो गई।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने किशनगढ़ नगर परिषद में जाल बिछाकर लिपिक मोहन पाराशर को मुरली से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।