अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने जिले के रूपनगढ़ थाना अधिकारी बालूराम चौधरी और सिपाही नंदाराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सिंह ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश देते हुए जांच का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण सतीश यादव को सौंपा है। निलंबित दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों लॉकडाउन नाकाबंदी के दौरान तंबाकू से भरी पिकअप को जब्त कर थाने लाए और फिर उसे बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया।
इस मामले में सिपाही द्वारा पिकअप को थाने लाया जाना तथा बालूराम चौधरी द्वारा उसे मिलीभगत से छोड़े जाने की पुष्टि हुई है। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उक्त आदेश जारी किए है।
गौरतलब है कि इसी सोमवार को अजमेर शहर की स्पेशल पुलिस टीम ने क्रिश्चियनगंज थाने के साथ मिलकर तंबाकू उत्पाद, सिगरेट, जर्दा आदि का दस लाख रुपए से भी अधिक कीमत का जखीरा पंचशील क्षेत्र से बरामद कर व्यापारी को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढें
अजमेर : घर में मिला तंबाकू उत्पादों का जखीरा, एक अरेस्ट
जोधपुर : थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत
अजमेर : रमजान में भी करनी होगी लॉकडाउन निर्देशों की पालना