अजमेर। केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की योजना उड़ान-तीन के तहत मार्च के अंत में अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर ने आज बताया कि स्पाइसजेट ने अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है जो संभवतः 31 मार्च से शुरू हो जाएगी साथ ही अप्रैल से किशनगढ़ और हैदराबाद के बीच भी स्पाइसजेट की हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
कपूर ने बताया कि किशनगढ़ से दिल्ली की नियमित हवाई सेवा के बाद अब अहमदाबाद और हैदराबाद से किशनगढ़ सीधे हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है जो यात्रियों के लिए बहुत ही सुविधाजनक रहेगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली की हवाई सेवा के अच्छे व्यवसायिक परिणाम सामने आ रहे हैं। नई सेवाएं शुरू होने के बाद शीघ्र ही अन्य विमान कंपनियां भी राज्य में हवाई सेवा के प्रस्ताव देंगी। उसके बाद किशनगढ़ राज्य के कई पर्यटन स्थलों से जुड़ सकेगा।