अजमेर। लंबी प्रतीक्षा के बाद आज राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ से मुंबई के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई।
स्पाइसजेट का विमान जब मुंबई से किशनगढ़ पहुंचा तो खुशी का ठिकाना न रहा। किशनगढ़ हवाई अड्डा प्रशासन ने हवाई जहाज की वाटर कैनन सेल्यूट से अगवानी की और मुंबई से आए 82 यात्रियों को फूल देकर स्वागत किया।
इस विमान ने मुंबई से मध्यान्ह 12 बजे उड़ान भरी और 2:10 पर किशनगढ़ उतर गया। 90 सीटर विमान ने 859 किलोमीटर की हवाई दूरी मात्र दो घंटे में पूरी की। यहां आधा घंटा विश्राम के बाद विमान संख्या 2403 बनकर किशनगढ़ से मुंबई के लिए 2:40 पर रवाना हो गया।
निदेशक मीणा ने बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से मुंबई सेवा प्रारंभ हो जाने के बाद न केवल अजमेर बल्कि भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक आदि के यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा और उन्हें अब जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ से दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद, बेलगांव, बैंगलोर, सूरत और अब मुंबई के लिए हवाई सेवा दी जा रही हैं। आने वाले दिनों में जूम एयरवेज के जरिए लखनऊ-किशनगढ़- उदयपुर सेवा भी शीघ्र शुरू होने की संभावना है।