अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में आज ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की अकाल मृत्यु हो गई।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रुपनगढ़ रोड स्थित आरओबी रेलवे ट्रैक पर उक्त महिला ट्रेन का चपेट में आ गई। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान उषा देवी के रूप में की है जो कि पूर्व पार्षद जगदीश जीनगर की पत्नी बताई जा रही है।
ट्रेन से चपेट में आने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गांधीनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई।
अजमेर में विभिन्न थानों में चोरी के 150 मोबाइल बरामद
राजस्थान में अजमेर जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी किए गए लाखों की कीमत वाले करीब 150 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने आज पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने जेबकतरों अथवा लावारिस स्थिति में करीब 32 लाख रुपए के महंगे ऐंड्रॉयड फोन विभिन्न जेबकतरों से बरामद किए हैं और अब उनकी मालिकों की खोज कर उन्हें सुपुर्द किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फोन के सिमकार्ड के आधार पर उनके मालिकों का पता लगाया जाकर बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सुपुर्द किया जा रहा है। पत्रकारों के सामने दस मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल फोन सुपुर्द किए गए। पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मान रही है।
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
अजमेर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़गंज शिव कॉलोनी निवासी रोशन लाल (25) ने अज्ञात कारणों के चलते साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के शव को जेएलएन की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।