भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने अश्लील वीडियो कांड में फंसे एक चिकित्सक को शाजापुर जिले का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।
यादव ने ट्वीट के जरिए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2019 में अश्लील वीडियो कांड में फसे उज्जैन के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ राजू निदारिया को निलंबित कर दिया था। अब इन्हीं चिकित्सक को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शाजापुर जिले का सीएमएचओ बना दिया है।
यादव ने उस समय की घटना का वीडियो भी ट्विटर पर जारी करते हुए आरोप लगाया है कि शाजापुर के सीएमएचओ डॉ फुलम्बरीकर के रिटायर होने के दो महीने पहले ही डॉ निदारिया को सीएमएचओ बना दिया गया है।
हाल ही में यादव ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पर ही निशाना साधते हुए उनकी पत्नी से जुड़ा मामला उठाया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि मंत्री ने अपनी पत्नी को अनेक चिकित्सकों की वरिष्ठता को दरकिनार कर संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं बना दिया है।