Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
KITCHAN TIPS- ये टिप्स बनाये आपको किचन की मास्टर - Sabguru News
होम Recipes KITCHAN TIPS- ये टिप्स बनाये आपको किचन की मास्टर

KITCHAN TIPS- ये टिप्स बनाये आपको किचन की मास्टर

0
KITCHAN TIPS- ये टिप्स बनाये आपको किचन की मास्टर
KITCHAN TIPS - Make these tips to help you master the kitchen
KITCHAN TIPS - Make these tips to help you master the kitchen

KITCHAN TIPS – Make these tips to help you master the kitchen

भारतीय महिलाऐं अपना अधिकतर समय परिवार के लिए भोजन बनाने के लिए किचन में ही गुजारती हैं। उनकी कोशिश यही रहती है कि उनके परिवार के सदस्यों को स्वादिष्ट और अच्छा खाना मिल सकें।आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आये हैं जो आपको किचन की मास्टर बनने में मदद करेंगे।

  • बासी चपाती में ताजापन लाने के लिये चपातियो को किसी साफ़ कपडे में लपेटे और उसे हवा बंद डिब्बे में रखे या उसे प्रेशर कुकर में रखे और उसे 2 सीटिया आने तक पकाये।
  • किसी सब्जी में खटाई डालनी हो, तो सब्जी के लगभग पकने के बाद ही इसे डालें। पहले खटाई डालने से यह पकने में ज्यादा समय लेगी।
  • राजमा रात को नहीं भिगोया है तो राजमा व पानी के साथ कुकर में चिकनी सुपारी डालकर तीन सीटी के बाद कुकर थोड़ा ठंडा होने पर कुकर खोलकर राजमा में एक ट्रे आइस क्यूब डालकर तीन चार सीटी होने तक और पका लें , राजमा अच्छे से गल जायेंगे।
  • दही जमाते समय दूध में थोड़ा सा नारियल का टुकड़ा डाल देने से दही 2-3 दिनों तक ताजा रहेगा।
  • दूध या खीर जल जाए तो उसमें 2-3 पान के पत्ते डाल के गर्म करने से जलने की खुशबू चली जाएगी।
  • दाल बनाते समय झाग बनने व दाल के बर्तन से बाहर छलक जाने से बचाने के लिए पानी के साथ एक चम्मच घी डाल दें। बर्तन के ऊपर लकड़ी का चमचा या पलटा रखने से भी दाल बहार नहीं छलकेगी।
  • पनीर यदि सख्त हो तो उसे चुटकी भर नमक मिले हुए गुनगुने पानी में दस मिनट के लिए रख दें। पनीर नर्म हो जायेगा।
  • स्वादिष्ट ग्रेवी बनाने के लिए प्याज, लहसुन, अदरक और दो-चार दाने भुने हुए बादाम को पीस लें। फिर इस पेस्ट को पहले भून लें और फिर इसे सब्जी में इस्तेमाल करें।

Video:ये हैं दुनिया का सबसे खतरनाक बाउंसर, एक ही शॉट में ढेर करा दुश्मन को

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो