Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kitchen Garden Seminar at samudayik bhawan in Panchsheel Colony ajmer-पंचशील कॉलोनी के वाशिंदों ने जाने किचन गार्डन के टिप्स - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पंचशील कॉलोनी के वाशिंदों ने जाने किचन गार्डन के टिप्स

पंचशील कॉलोनी के वाशिंदों ने जाने किचन गार्डन के टिप्स

0
पंचशील कॉलोनी के वाशिंदों ने जाने किचन गार्डन के टिप्स
Kitchen Garden Seminar at samudayik bhawan in Panchsheel Colony ajmer
Kitchen Garden Seminar at samudayik bhawan in Panchsheel Colony ajmer
Kitchen Garden Seminar at samudayik bhawan in Panchsheel Colony ajmer

अजमेर। पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को सामुदायिक भवन में किचन गार्डन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सिद्ध भटनागर एवं उनकी टीम ने उपस्थित लोगों को किचन गार्डन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सेमिनार में बताया गया कि कम जगह में और कम पानी में हम कैसे ऑर्गेनिक सब्जियां व फल पैदा कर सकते हैं साथ ही अपने घर के वेस्ट से खाद बनाकर घर के गमलों मैं कैसे अधिक फूल एवं फल प्राप्त कर सकते हैं।

सेमिनार के दौरान बताया गया कि पेड़ पौधों में लगने वाले कीड़े एवं बीमारियों में कौन सी दवाई का उपयोग करें। किचन गार्डन में पौधे लगाने के लिए मिट्टी की जगह किस प्रकार कोकोपीट अर्थात नारियल के छिलके के बुरादे से खाद बनाकर किस प्रकार पौधे लगाए जा सकते हैं।

सेमिनार के दौरान क्वीज प्रतियोगिता भी रखी गई, विजेताओं को पौधे लगे गमले वितरित किए गए। सभी उपस्थित लोगों को पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति की ओर से पौधे के कूपन वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन आनंद वैद्य ने किया। अंत में विकास समिति अध्यक्ष अजय वाजपेयी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।