इंदौर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा ने लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन को चुनाव के लिये अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि पार्टी महाजन और इंदौर की जनता का अपमान कर रही है।
मिश्रा ने आज यहां कांग्रेस की ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित प्रेस-वार्ता में कहा कि आठ बार से इंदौर संसदीय क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रही महाजन वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष हैं। प्रोटोकॉल के तहत लोकसभा अध्यक्ष का पद प्रधानमंत्री के पद से बड़ा होता है। भाजपा के द्वारा ऐसे पद पर बैठी अपनी वरिष्ठ नेता महाजन को अब तक टिकिट नही देना इंदौर की जनता और श्रीमती महाजन का अपमान है।
हालांकि इंदौर के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने न्यूनतम आय योजना की जानकारी देते हुये दावा किया कि इस योजना से भारत की 20 फीसदी आर्थिक रूप से कमजोर आबादी का उत्थान होगा। उन्होंने इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार को पूंजीपतियों की सरकार कहते हुये कई आरोप लगाये।