कंपनी इससे एक कदम और आगे 4 कैमरे वाला फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को लेकर कंपनी ने बहुत पहले ही टीजर पेश किया था लेकिन सैमसंग द्वारा फोन के नाम की जानकारी नहीं दी गई थी। कुछ लीक्स में इसे गैलेक्सी ए9 कहा गया है और इस फोन के कुछ फोटोग्राफ्स और स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। कल यह फोन मलेशिया में लॉन्च हो रहा है जबकि कुछ ही दिनों में भारत में भी आने की उम्मीद है। इन्हीं लीक और स्पेसिफिकेशन के आधार पर हमने गैलेक्सी ए9 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है।
samsung galaxy a9 के फीचर्स
1.सैमसंग गैलेक्सी ए9 में 6.28-इंच की 1080×2280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकी है।
2.यह फोन एंडरॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर उपलब्ध हो सकता है। साथ ही आपको एक्सपीरियंस 8.5 यूआई की लेयरिंग देखने को मिल सकती है।
3.सैमसग गैलेक्सी ए9 में 24-मेगापिक्स्ल का मेन सेंसर एफ/1.7 अपर्चर के साथ होगा। इसके अलावा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5—मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर लाइव फोकस सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल वाइड एंगए और 10-मेगापिक्सल का सेंसर एफ/2.4 अपर्चर के साथ होगा जो 2एक्स तक आॅप्कल जूम के साथ होगा।
4.सेल्फी के लिए कंपनी इसे एफ/1.7 अपर्चर वाले 8-मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। रियर कैमरे के साथ आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन हो सकता है जबकि सेल्फी कैमरा आॅटोफोकस के साथ होने की उम्मीद है।
5.सैमसंग गैलेक्सी ए9 में 3,720 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट हो सकता है।
6.सैमसंग गैलेक्सी ए9 को प्राइस की बात करें तो यह 37,000 रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है।