इन दिनों कोरोना के बाद बर्ड फ्लू बहुत ही तेजी से फैल रहा है जिसके चलते कई लोगों को इसका इंफेक्शन का सामना करना पड़ रहा है और यदि आप भी इसको लेकर घबराए हुए हैं तो आपको बता दें आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बर्ड फ्लू से कैसे बचा जा सके और आखिर बर्ड फ्लू कैसे फैलता है।
बर्ड फ्लू कैसे फैलता है
बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला एक प्रकार का इंफेक्शन है जोकि इन दिनों काफी तेजी से फैल रहा है और यह पक्षियों द्वारा इंसानों में भी चल रहा है बर्ड फ्लू फैलने के कारण जिन पक्षियों में बर्ड फ्लू होता है यदि मैं किसी प्रकार से इंसान के संपर्क में आते हैं तो इंसान को भी बढ़ती होने का खतरा बन जाता है।
बर्ड फ्लू के लक्षण
- बुखार आना
- कमजोरी महसूस होना
- जल्दी थकान होना
- चिड़चिड़ा स्वभाव हो जाना
बर्ड फ्लू से कैसे बचें
इससे बचने के लिए कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें करके आप बरसों से बच सकते हैं। आपकी सतर्कता आप ही समझदारी है जिसके चलते हैं आप बर्ड फ्लू जैसे वायरस या अन्य किसी वायरस से बच सकते हैं।
- साफ सफाई का ध्यान रखें
- पक्षियों से दूरी बनाए रखें
- यदि आप अंडे का सेवन करते हैं तो हो सके तो कुछ समय के लिए से बंद कर दें
- यदि फिर भी आप इसका सेवन कर रहे हैं या पक्षियों के मास यानी मुर्गा आप खा रहे हैं तो उसे अच्छे से साफ सुथरा धोने के बाद ही पका कर खाएं।
- मंडी के मार्केट में जाने से बचें यदि आप जाते भी हैं तो साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें यदि आपको लगता है कि आप इस तरह की किसी वायरस के संपर्क में आ चुके हैं तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें यही कहा जा सकता है कि आपकी सावधानी ही सुरक्षा है।