Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बर्ड फ्लू से कैसे बचें | कारण | लक्षण | उपाए - Sabguru News
होम Health बर्ड फ्लू से कैसे बचें | कारण | लक्षण | उपाए

बर्ड फ्लू से कैसे बचें | कारण | लक्षण | उपाए

0
बर्ड फ्लू से कैसे बचें | कारण | लक्षण | उपाए
bird flu : culling of birds ordered in Munger

High alert for bird flu declared in border districts of Karnataka

इन दिनों कोरोना के बाद बर्ड फ्लू बहुत ही तेजी से फैल रहा है जिसके चलते कई लोगों को इसका इंफेक्शन का सामना करना पड़ रहा है और यदि आप भी इसको लेकर घबराए हुए हैं तो आपको बता दें आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बर्ड फ्लू से कैसे बचा जा सके और आखिर बर्ड फ्लू कैसे फैलता है।

बर्ड फ्लू कैसे फैलता है

बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला एक प्रकार का इंफेक्शन है जोकि इन दिनों काफी तेजी से फैल रहा है और यह पक्षियों द्वारा इंसानों में भी चल रहा है बर्ड फ्लू फैलने के कारण जिन पक्षियों में बर्ड फ्लू होता है यदि मैं किसी प्रकार से इंसान के संपर्क में आते हैं तो इंसान को भी बढ़ती होने का खतरा बन जाता है।

बर्ड फ्लू के लक्षण

  • बुखार आना
  • कमजोरी महसूस होना
  • जल्दी थकान होना
  • चिड़चिड़ा स्वभाव हो जाना

बर्ड फ्लू से कैसे बचें

इससे बचने के लिए कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें करके आप बरसों से बच सकते हैं। आपकी सतर्कता आप ही समझदारी है जिसके चलते हैं आप बर्ड फ्लू जैसे वायरस या अन्य किसी वायरस से बच सकते हैं।

  • साफ सफाई का ध्यान रखें
  • पक्षियों से दूरी बनाए रखें
  • यदि आप अंडे का सेवन करते हैं तो हो सके तो कुछ समय के लिए से बंद कर दें
  • यदि फिर भी आप इसका सेवन कर रहे हैं या पक्षियों के मास यानी मुर्गा आप खा रहे हैं तो उसे अच्छे से साफ सुथरा धोने के बाद ही पका कर खाएं।
  • मंडी के मार्केट में जाने से बचें यदि आप जाते भी हैं तो साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें यदि आपको लगता है कि आप इस तरह की किसी वायरस के संपर्क में आ चुके हैं तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें यही कहा जा सकता है कि आपकी सावधानी ही सुरक्षा है।