Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kokalir instrument boon for silent deaf children: Krishnpal - कोकलियर यंत्र मूक बधिर बच्चों के लिये वरदान: कृष्णपाल - Sabguru News
होम Delhi कोकलियर यंत्र मूक बधिर बच्चों के लिये वरदान: कृष्णपाल

कोकलियर यंत्र मूक बधिर बच्चों के लिये वरदान: कृष्णपाल

0
कोकलियर यंत्र मूक बधिर बच्चों के लिये वरदान: कृष्णपाल
Kokalir instrument boon for silent deaf children: Krishnpal
 Kokalir instrument boon for silent deaf children: Krishnpal
Kokalir instrument boon for silent deaf children: Krishnpal

नयी दिल्ली । सरकार ने पिछले चार साल के दौरान देशभर में जन्मजात मूक बधिर बच्चों को 1149 कोकलियर यंत्र लगाने के लिये वित्तीय सहायता दी है जिससे ये बच्चे अब सामान्य जीवन जी रहे हैं।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित कोकलियर यंत्र प्रत्यारोपण जागरुकता कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगों को दैनिक जीवन सरल करने के लिये कई तरह की मदद उपलब्ध कराती है। छह साल तक के जन्मजात मूक बधिर बच्चों के गले में कोकलियर यंत्र प्रत्यारोपित किया जाता है जिससे वे बोलने और सुनने लगते हैं। इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये आती है जिसे सरकार वहन करती है।

उन्हाेंने बताया कि पिछले चार साल के दौरान 1149 बच्चों को कोकलियर यंत्र लगाये गये हैं जिनसे वे अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। कोकलियर यंत्र लगाने के लिए मुंबई की अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवण विकलांगता संस्थान नोडल एजेंसी हैं। सरकार ने देशभर में 172 सरकारी और निजी अस्पतालों को कोकलियर यंत्र प्रत्यारोपण के लिये अधिकृत किया है।