Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad with 6 wickets and 2 balls to spare -IPL : आंद्रे रसेल के तूफ़ान से कोलकाता नाईट राइडर्स की रोमांचक जीत - Sabguru News
होम Sports Cricket IPL : आंद्रे रसेल के तूफ़ान से कोलकाता नाईट राइडर्स की रोमांचक जीत

IPL : आंद्रे रसेल के तूफ़ान से कोलकाता नाईट राइडर्स की रोमांचक जीत

0
IPL : आंद्रे रसेल के तूफ़ान से कोलकाता नाईट राइडर्स की रोमांचक जीत
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad with 6 wickets and 2 balls to spare
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad with 6 wickets and 2 balls to spare

कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर जब कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सब कुछ ख़त्म दिखाई दे रहा था कि तभी आंद्रे रसेल रुपी कैरेबियाई तूफ़ान उठा जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें उड़ गईं। रसेल ने मात्र 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन की करिश्माई पारी खेलकर रविवार को कोलकाता को दो गेंद शेष रहते छह विकेट से हैरतअंगेज जीत दिला दी।

हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर की 85 रन की जबरदस्त पारी तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में अपने चार विकेट 118 रन पर गंवा दिए थे लेकिन रसेल ने 19 गेंदों में चार चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 49 रन ठोके और कोलकाता को जीत दिला दी।

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने मात्र 10 गेंदों पर दो छक्के उड़ाकर नाबाद 18 रन ठोके और कोलकाता के लिए विजयी छक्का मारा। कोलकाता ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 183 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

रसेल और गिल ने पांचवें विकेट के लिए मात्र 25 गेंदों में 65 रन की अविजित साझेदारी की। हैदराबाद की डैथ ओवरों की गेंदबाजी काफी खराब रही। हैदराबाद ने 18वें ओवर में 19 रन, 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर 14 रन देकर हार को गले लगा लिया।

लक्ष्य का पीछा करते कोलकाता ने क्रिस लिन को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। बंगलादेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने लिन को बोल्ड किया। लिन 11 गेंदों में सात रन ही बना सके। नीतीश राणा ने रोबिन उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। उथप्पा को तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने बोल्ड किया। उथप्पा ने 27 गेंदों पर 35 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। उथप्पा का विकेट 87 के स्कोर पर गिरा।

कप्तान दिनेश कार्तिक जल्दी आउट होकर अपनी टीम को निराश कर गए। कार्तिक ने चार गेंदों में दो रन बनाये और उन्हें संदीप शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। कार्तिक का विकेट 95 के स्कोर पर गिरा। इस बीच राणा अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और कोलकाता की उम्मीदों को बनाए हुए थे लेकिन रन गति धीमी हो चुकी थी और लक्ष्य काफी बड़ा नजर आने लगा था।

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने राणा को पगबाधा कर कोलकाता की उम्मीदों को झटका दे दिया। राणा ने 47 गेंदों पर 68 रन में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। राणा का विकेट 118 के स्कोर पर गिरा। लेकिन अंतिम तीन ओवरों में मैच ने नाटकीय पलटा खाया।

विंडीज के आंद्रे रसेल ने 18वें ओवर में सिद्धार्थ की गेंदों पर लगातार दो छक्के उड़ाकर मैच में अचानक रोमांच पैदा कर दिया। रसेल ने पांचवीं गेंद पर चौका मारा। इस ओवर में 19 रन पड़े और अब कोलकाता को आखिरी दो ओवर में 34 रन चाहिए थे। रसेल का करिश्मा जारी था और उन्होंने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पहली तीन गेंदों पर 4,6,4 जड़ दिया।

ईडन गार्डन में दर्शकों का शोर अब आसमान को छू रहा था। रसेल ने पांचवीं गेंद पर छक्का उड़ा दिया और उनके तथा शुभमन गिल के बीच 50 रन की साझेदारी मात्र 20 गेंदों में पूरी हो गयी जिसमें गिल का योगदान मात्र छह रन का था।

कोलकाता को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और गेंद शाकिब के हाथों में थी। शाकिब की पहली गेंद वाइड थी और दूसरी गेंद पर एक रन बना। गिल ने तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मार दिया और फिर चौथी गेंद पर छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया।

रसेल के तूफ़ान से वार्नर की शानदार पारी पर पानी फिर गया। ऑस्ट्रेलिया के वार्नर को पिछले साल बॉल टेंपरिंग के कारण 12 महीने का प्रतिबन्ध झेलना पड़ा था और वह आईपीएल 2018 से भी बाहर हो गए थे। अब से ठीक एक साल पहले 24 मार्च 2018 को वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में अपनी साथी खिलाड़ी कैमरून बेनक्राफ्ट को बॉल टेंपरिंग के लिए कहा था जिसके लिए दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनपर और कप्तान स्टीवन स्मिथ पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।

वार्नर को हैदराबाद टीम ने इस सत्र के लिए रिटेन किया था और उन्होंने 53 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 रन की शानदार पारी खेली। वार्नर अपना सातवां ट्वंटी-20 शतक लगाने से चूक गए लेकिन पवेलियन लौटते समय उनके चेहरे पर शानदार वापसी करने की मुस्कराहट थी और उन्होंने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया।

कोलकाता ने ईडन गार्डन पर इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वार्नर ने इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 12।5 ओवर में 118 रन की जबरदस्त साझेदारी की। बेयरस्टो ने 35 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। बेयरस्टो को लेग स्पिनर पीयूष चावला ने बोल्ड किया।

वार्नर अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे कि आंद्रे रसेल ने उन्हें रोबिन उथप्पा के हाथों कैच करा दिया। वार्नर ने आईपीएल में अपना 37 वां अर्धशतक बनाया। हैदराबाद का दूसरा विकेट 144 के स्कोर पर गिरा।यूसुफ पठान एक रन बनाकर 152 के स्कोर पर आउट हुए। भारतीय टीम के बल्लेबाज विजय शंकर ने 24 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली और हैदराबाद को 181 तक पहुंचाया।

पठान एक रन बनाकर रसेल की गेंद पर बोल्ड हुए जबकि मनीष पांडेय आठ रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल ने 32 रन पर दो विकेट और चावला ने 23 रन पर एक विकेट लिया। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 20 ओवर में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सफलता दो गेंदबाजों को ही मिली। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दो ओवर ही मिले जिसमें उन्होंने 18 रन दिए। केवल प्रसिद्ध कृष्णा और लोकी फर्ग्युसन ने 4-4 ओवर का कोटा पूरा किया।