कोलकाता । जबरदस्त फॉर्म में चल रहे महेंद्र सिंह धोनी और उनकी गत चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को ईडन गार्डन में होने वाले आईपीएल-12 के मुकाबले में रोकना कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
चेन्नई अब तक सात मैचों में से छह जीतकर हुए 12 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है जबकि कोलकाता सात मैचों में तीन हार कर आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। कोलकाता को शुक्रवार को अपने ही मैदान में दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि चेन्नई ने इससे एक दिन पहले जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर चार विकेट से पराजित किया था।
चेन्नई और कोलकाता के बीच गत नौ अप्रैल को चेन्नई में मुकाबला हुआ था जिसमें चेन्नई ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। चेन्नई ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन कोलकाता को सात विकेट से पराजित किया था। चेन्नई ने कोलकाता को नौ विकेट पर 108 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 17।2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया था। चाहर ने अपने चार ओवर में 20 डॉट बाल डालीं थीं और आईपीएल इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक डॉट बॉल फेंकने का नया रिकॉर्ड बना दिया था।
चाहर के अलावा चेन्नई के स्पिनरों का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 15 रन पर दो विकेट, लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 21 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 17 रन पर एक विकेट लिया था। कोलकाता को यदि इस मुकाबले में वापसी करनी है तो उसके कप्तान दिनेश कार्तिक को चेन्नई के शातिर कप्तान धोनी की हर चाल का जवाब देना होगा।