Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोलकाता निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत - Sabguru News
होम Headlines कोलकाता निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत

कोलकाता निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत

0
कोलकाता निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को विपक्षी दल को जबरदस्त मात देते हुए प्रतिष्ठित कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनावों में शानदार जीत हासिल की।

टीएमसी 112 वार्डों पर कब्जा करने के साथ ही 22 वार्डों में आगे चल रही है और लगातार तीसरी बार केएमसी की कमान अपने पास रखने में कामयाब हुई है। केएमसी चुनाव में रविवार को 144 वार्ड सीट पर मतदान हुए थे, जिसमें 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को दो-दो सीटों पर सफलता मिली है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की हैं। केएमसी के 2015 में हुए चुनाव में टीएमसी को 114, वाम दल को 16, भाजपा को सात और कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत मिली थी।

पूर्व महापौर फिरहाद हकीम, पूर्व उप महापौर अतिन घोष सहित अन्य नेताओं ने भारी मतों से जीत हासिल की है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पू्र्व उपमहापौर मीना देवी पुरोहित ने लगातार छठी बार वार्ड नंबर 22 से जीत दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं द्वारा आक्रामक प्रचार-प्रसार के बावजूद विधानसभा चुनावों में भारी जनादेश हासिल करने के सात महीने बाद तृणमूल ने केएमसी चुनाव में शानदारी जीत हासिल की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाताओं और उम्मीदवारों को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केएमसी चुनाव में आपकी जीत के लिए सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। उन्होंने जीते हुए उम्मीदवारों से कहा कि अत्यधिक परिश्रम और कृतज्ञता के साथ लोगों की सेवा करना याद रखें।

वहीं तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया कि कोलकाता के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि घृणा और हिंसा के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है। इस महान जनादेश के लिये आप लोगों का धन्यवाद किया।

वहीं तृणमूल ने ट्वीट किया कि धन्यवाद कोलकाता, आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, आपके प्यार के लिए धन्यवाद, आपके विश्वास के लिए धन्यवाद।