कोलकाता। बहुप्रतीक्षित कोलकाता नगर निगम चुनाव 19 दिसंबर को होंगे, राज्य चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। कोलकाता के सभी 144 वार्डों में चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे जबकि मतों की गिनती 21 दिसंबर को होगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुरुवार को आदर्श आचार संहिता पूरे इलाके में लागू हो गई है, इसके साथ ही आज से नामांकन पत्र भी दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की आख़िरी तारी एक दिसंबर है, नामांकन पत्र की जांच भी एक दिसंबर को ही की जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख चार दिसंबर है।
मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। नगर निगम का चुनाव अप्रैल-मई 2020 के बीच होने वाला था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसको स्थगित कर दिया गया था।
कोलकाता उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि भाजपा द्वारा दायर याचिका की सुनवाई 29 नवंबर को की जाएगी, जिसमें भाजपा ने राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग से नगर निगम चुनाव को एक ही बार में कराने की मांग की गई थी।
भाजपा के वकील ने न्यायालय को इस मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई करने की अपील की थी, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगर निगम का चुनाव जल्द कराने पर विचार करे।