Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kolkata violence : BJP supporters and police clash during Lalbazar protest March-पश्चिम बंगाल में भाजपा के लाल बाजार मार्च के दौरान हिंसा - Sabguru News
होम Headlines पश्चिम बंगाल में भाजपा के लाल बाजार मार्च के दौरान हिंसा

पश्चिम बंगाल में भाजपा के लाल बाजार मार्च के दौरान हिंसा

0
पश्चिम बंगाल में भाजपा के लाल बाजार मार्च के दौरान हिंसा
Kolkata violence : BJP supporters and police clash during Lalbazar protest March
Kolkata violence : BJP supporters and police clash during Lalbazar protest March

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर मार्च निकाला। विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें छोड़ीं।

भाजपा का आरोप है कि राज्य में पूर्ण रूप से कानून एवं व्यवस्था बिगड़ गई है। भाजपा का मार्च सेंट्रल कोलकाता में वेलिंगटन स्क्वायर से शुरू हुआ। कुछ महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड को तोड़कर लाल बाजार के प्रमुख गेट के सामने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और लाल बाजार की ओर मार्च किया। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, सांसद एस एस अहलूवालिया और पार्टी के अन्य नेताओं ने लाल बाजार की ओर जाने वाली सेंट्रल एवेन्यू तथा बीबी गांगुली सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें भी छोड़ीं।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक बैरिकेड को पलट दिया जिसके बाद पुलिस ने उनको तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।

पुलिस ने बैरिकेड दोबारा खड़े कर दिए। कई महिला भाजपा कार्यकर्ता पानी की बौछारों के दबाव के कारण सड़कों पर गिर गयीं। भाजपा नेता राजू बनर्जी आंसू गैस का एक गोला लगने से संभवत: घायल हो गए। पूरा सेंट्रल एवेन्यू भाजपा समर्थकों के ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ गूंज उठा।

भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि राज्य एक पुलिस स्टेट में तब्दील हो चुका है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन का जल्द ही अंत होगा।