कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार को सदियाें पुराना वारी एथलेटिक क्लब जलकर खाक हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने के लिए चार दमकल वाहन रवाना हुए थे लेकिन उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही क्लब पूरी तरह जल चुका था। इस दौरान क्लब का रख-रखाव करने वाला एक कर्मचारी भी झुलस गया है।
121 वर्ष पुराने वारी एथलेटिक क्लब का भारतीय फुटबॉल के इतिहास में बड़ा योगदान है। क्लब ने कई फुटबॉल खिलाड़ियों को निखारा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुनानक सैरानी में स्थित क्लब को आग की लपटों में सबसे पहले सुबह पांच बजे टहल रहे लोगों ने देखा और दमकल वाहनों के पहुंचने से पहले वह पूरी तरह से जल गया था।
क्लब के रखरखाव के लिए दो कर्मचारी रात में रूकते थे। उन्होंने बताया कि आग में कई ट्राफियां और दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। क्लब के सचिव इंद्रनाथ पाल ने बताया कि उनका क्लब सबसे पुरानी संस्थानों में से एक था।