कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के कैथून क्षेत्र में एक गांव में आज एक मगरमच्छ एक मकान के बाड़े में घुस गया जिसे बाद में बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार सुबह कैथून क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव के एक घर के बाहर बने बाड़े में करीब 10 फुट लंबा मगरमच्छ घुस गया। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। यह मगरमच्छ पास ही के एक बरसाती नाले से आया था।
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग का एक बचाव दल हनुमंत खेड़ा गांव पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से इस भारी-भरकम मगरमच्छ को पकड़ लिया। दल उसे किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए अपने साथ ले गया।