Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा : रोडवेज बस से 430 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines कोटा : रोडवेज बस से 430 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर अरेस्ट

कोटा : रोडवेज बस से 430 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर अरेस्ट

0
कोटा : रोडवेज बस से 430 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में जयपुर से आई सीआईडी (अपराध शाखा) के विशेष दल ने राजस्थान रोडवेज की बस में एक तस्कर को गिरफ्तार करके उससे 430 ग्राम स्मैक बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जयपुर में सीआईडी (अपराध शाखा) को स्मैक की तस्करी की सूचना मिलने के बाद वहां से कोटा आए विशेष दल ने अनंतपुरा थाना पुलिस के साथ मिलकर तस्कर को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई।

सूत्रों ने बताया कि इस बारे में सूचना मिली थी कि यह स्मैक किसी बस से लाई जा रही है। इस पर दल ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दोपहर में जयपुर से आई झालावाड़ -कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी की। उसी दौरान झालावाड़ की ओर से आ रही राजस्थान रोडवेज की एक बस को रुकवाकर बस में सवार एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 430 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

सूत्रों ने बताया कि तस्कर का नाम विष्णु प्रसाद तंवर (25) बताया जाता है जो मूल रूप से झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र का निवासी है। इससे बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई गई है।

प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर विष्णु प्रसाद ने बताया कि वह अपने ताऊ के लड़के मांगीलाल तंवर के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है और वह बरामद की गई स्मैक को बूंदी जिले के इंदरगढ़ में रहने वाले स्थानीय मादक पदार्थ के तस्कर वाजिद खान एवं बाबू खान को सप्लाई करने के लिए जा रहा था।

पूछताछ में पता चला है कि विष्णु प्रसाद तवर और उसके कुछ सहयोगी पिछले काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।