कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुए पुलिस ने छह शातिर बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) ने आज बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से तीन चाकूबाजी और हत्या के प्रयास के मामलों में भी वांछित थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को कल रात गश्त के दौरान मुखबिर से छह सशस्त्र बदमाशों के नांता स्थित सुखाड़िया आवासीय योजना के एक सूने मकान में बैठकर नया खेड़ा के एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस वाहन छोड़कर पैदल ही उस मकान तक पहुंची जहां इन बदमाशों के बेठे होने की सूचना थी।
पुलिस ने घेराबंदी करके वहां से सलमान मेवाती (30), सोनू उर्फ शाहरुख (31), सरफराज (20), शाहनवाज (21), करीम बैग (21) और आशिफ़ (19) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस को तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड एक देसी पिस्तौल, तीन चाकू, बेसबॉल का बैट, लोहे का पाइप बरामद हुआ। पुलिस ने उनकी एक कार और एक मोटर साइकिल को भी जप्त किया है। इनमें से पुलिस को सलमान उर्फ शरीफ मेवाती, शाहरुख, शाहनवाज चाकूबाजी और प्राणघातक हमलों की मामले में पहले से ही तलाश थी।