कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा के भीमगंज मंडी थाने के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को आज 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि परिवादी दौसा जिले के दर्शन मीणा ने ब्यूरो को शिकायत की कि भीमगंज मंडी थाने में दर्ज एक मामले में पुलिस ने चार लोगों को आरोपित किया था, लेकिन उनमें उसका (दर्शन मीणा) नाम नहीं था।
इस मामले में जांच अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुगम कुमार (51) ने दर्शन मीणा को आरोपित नहीं करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
सूत्रों ने बताया कि शिकायत सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए दर्शन मीणा को 20 हजार रुपए देकर भीमगंज मंडी थाने भेजा जहां ब्यूरो दल ने एएसआई सुगम कुमार को दर्शन मीणा से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उससे रिश्वत ली गई राशि भी बरामद कर ली गई। सुगम कुमार को कल ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश कर पेश किया जाएगा।