कोटा। राजस्थान में कोटा के दादाबाड़ी थाना पुलिस ने कोटा जिले की लाडपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे भवानी सिंह राजावत के खिलाफ आज राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया।
राजावत पर आरोप है कि पेयजल की समस्या और नलों से दूषित पानी आने की शिकायत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वे मंगलवार को कोटा में दादाबाड़ी स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश जांगिड़ के कार्यालय पहुंचे थे।
राजावत के साथ गए कार्यकर्ता एक बोतल में कथित रूप से दूषित फ्लोराइड युक्त पानी भी लेकर गए थे। अपनी बात कहने और पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं होने पर कार्यालय को ताला लगाने की चेतावनी देने के बाद राजावत ने एक बोतल में भरा फ्लोराइड युक्त पानी पीने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता को मजबूर किया है।
इस मामले में आज जयपुर के सचिवालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. महेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस घटना पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि जनप्रतिनिधियों को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन इस तरह से अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके बाद आज विभागीय अधिकारियों ने कोटा में पुलिस अधीक्षक (शहर) से भेंटकर राजावत के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। ऐसी ही एक शिकायत दादाबाड़ी थाने में भी दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ राज्य कार्य में बाधा डालने, डराने-धमकाने और अधिकारी को जबरन दूषित पानी पिलाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।