कोटा। राजस्थान में बूंदी जिले के केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक चंद्रकांता मेघवाल की कोटा की एक अदालत ने 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक लगा लगा दी है।
मेघवाल ने उनके खिलाफ 20 फरवरी 2016 में महावीर नगर थाने में दर्ज एक मुकदमे में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए कल अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत में अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर न्यायालय ने महावीर नगर पुलिस को प्रकरण की डायरी न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए थे। इस मामले में न्यायालय में आज सुनवाई के बाद विधायक चंद्रकांता मेघवाल की 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
उनके खिलाफ 20 जून 2016 को तत्कालीन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र झांझडिया ने थाने में मारपीट करने, कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। पिछले तीन दिन में इस मामले में मेघवाल को पुलिस थाने में उपस्थिति देने के दो बार नोटिस दिए जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी की आशंका उत्पन्न हो गई थी जिसे देखते हुए ही मेघवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए आवेदन पेश किया था।