Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kota floods caused havoc army engaged in relief - Sabguru News
होम Breaking कोटा में बाढ़ ने मचाई तबाही, सेना राहत-बचाव कार्य में जुटी

कोटा में बाढ़ ने मचाई तबाही, सेना राहत-बचाव कार्य में जुटी

0
कोटा में बाढ़ ने मचाई तबाही, सेना राहत-बचाव कार्य में जुटी
Kota floods caused havoc, army engaged in relief and rescue operations
 Kota floods caused havoc, army engaged in relief and rescue operations
Kota floods caused havoc, army engaged in relief and rescue operations

कोटा कोटा बैराज से की जा रही पानी की अथाह जल निकासी से शनिवार को बैराज के समानांतर बसी कई कॉलोनियां-बस्तियां जलमग्न हो गई। मध्यप्रदेश व चंबल के कैचमेंट एरिया में लगातार भारी बारिश के चलते कोटा में बाढ़ आ गई ।

चम्बल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भीमगंजमंडी स्टेशन इलाके की कॉलोनियों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
चंबल अब खतरे के निशान पर बह रही है। पानी की भारी आवक के कारण कोटा बैराज के शनिवार को पूरे 19 गेट खोलकर 6 लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी की निकासी चंबल में की जा रही है।

चम्बल के निचले इलाकों को खाली करवाने के लिए रात भर टीम लगी रही । बाढ़ के हालात बनने पर जिला व पुलिस प्रशासन लोगों को घरों से निकालने में मुस्तैदी से जुटा है। गांव डूब में आने से लोगों को घरों से सुरक्षित निकालने के लिए आरएसी और पुलिस जवानों की टोली युद्धस्तर पर बचाव कार्य में जुटी है।

बड़ी मात्रा में बांध से छोड़े गए पानी ने तबाही मचा दी है। कई मवेशी डूब गए हैं। लोगों का रोजमर्रा का सामान भी तैरता नजर आ रहा है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों से प्रभावितों के लिए भोजन व पुनर्वास की व्यवस्था करने को कहा है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कोटा, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कोटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें राहत प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

https://platform.twitter.com/widgets.js