कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के मण्डाना थाना पुलिस ने रविवार को जाली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि नाकाबंदी में ओमनी वैन में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जाली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इनके पास से 200 रुपये के चार जाली नोट, नोट छापने में प्रयुक्त रंगीन प्रिंटर व उच्च क्वालिटी के पेपर की दो रिम बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेश कुमार गुर्जर (26) निवासी वार्ड नंबर 11 थाना सुकेत, मनीष चौधरी (21) निवासी बावड़ीखेड़ा थाना झालरापाटन तथा हुकम चंद गुर्जर (25) निवासी गिरधरपुरा थाना झालरापाटन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार इन लोगों से पुलिस की टीम अनुसंधान कर रही है। पूछताछ में जाली नोट के बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।