कोटा। राजस्थान के कोटा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डा हीरा लाल मीणा को एक मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि फर्म द्वारा जेके लोन अस्पताल कोटा में करवाए गए कार्यों के बकाया 30 लाख रुपए के बिलों को पास करने की एवज में डा मीणा द्वारा एक लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
सोनी ने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए डा मीणा को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी हैं।