Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा : गेम ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी दिल्ली से अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines कोटा : गेम ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी दिल्ली से अरेस्ट

कोटा : गेम ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी दिल्ली से अरेस्ट

0
कोटा : गेम ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी दिल्ली से अरेस्ट

कोटा। राजस्थान के कोटा में गेम ऐप के जरिए मोटी रकम कमाने का लालच देकर करोड़ों रुपए का लेन-देन करने के मामले में पुलिस ने आज गिरोह के सरगना जावेद रजा अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि गत 29 अप्रैल को उधोग नगर थाना इलाके में देवनारायण मंदिर के पास के पास रहने वाले सतवीर सिंह गुर्जर ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज दी थी कि उसके एक मित्र अजीत शर्मा के जरिए तीन व्यक्तियों जयप्रकाश यादव, सत्येंद्र, अविनाश ने उससे मुलाकात की और गेम ऐप के माध्यम से मोटी रकम कमाने का लालच दिया। वह उनके झांसे में आ गया।

इसके बाद इन तीनों ने कोटा की दो बैंकों एचडीएफसी और यस बैंक में उसके नाम से चालू बैंक खाते खुलवाए, जिसमें क्रमशरू 50 हजार और 25 हजार रुपए की धनराशि इन तीनों में ही जमा करवाई , लेकिन साथ ही अपने मोबाइल नंबर भी बैंक के साथ रजिस्टर करवाएं और बैंक की चेक बुक, एटीएम कार्ड भी अपने पास ही रख लीजिए।

इस बीच पिछले दिनों 29 अप्रैल को एचडीएफसी बैंक से फरियादी सतवीर सिंह गुर्जर के मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से अब तक डेढ़ करोड़ रुपए से भी अधिक का लेन-देन हो चुका है। इस सूचना से घबराए सतवीर सिंह ने उद्योग नगर थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और इसकी तफ्तीश की तो पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले जावेद रजा अंसारी के इस पूरे प्रकरण के सूत्रधार होने का पता चला जो यह सारा लेन-देन कर रहा था। कोटा पुलिस ने विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद शनिवार को जावेद रजा अंसारी को हिरासत में ले लिया।