Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा नगर निगम चुनाव : भाजपा विधायक दिलावर नहीं डाल पाए वोट - Sabguru News
होम Headlines कोटा नगर निगम चुनाव : भाजपा विधायक दिलावर नहीं डाल पाए वोट

कोटा नगर निगम चुनाव : भाजपा विधायक दिलावर नहीं डाल पाए वोट

0
कोटा नगर निगम चुनाव : भाजपा विधायक दिलावर नहीं डाल पाए वोट

कोटा। राजस्थान में कोटा दक्षिण नगर निगम के चुनाव में रविवार को जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाए।

दिलावर कोटा शहर के रंगबाड़ी के वार्ड संख्या 53 में निवास करते हैं। वह मूल रूप से बारां जिले की अटरू क्षेत्र के चरडाना गांव निवासी हैं और अटरू विधानसभा सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं। इस दौरान वह राज्य सरकार ने सामाजिक अधिकारिता मंत्री रह चुके हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपना नाम अटरू विधानसभा क्षेत्र के अपने गांव से कटवा कर कोटा की मतदाता सूची में दर्ज करवाया था लेकिन न जाने किन कारणों से उनका नाम मतदाता सूची में नहीं आ पाया।

इसका पता आज उन्हें उस समय लगा जब वह वार्ड संख्या 53 के मतदान केंद्र पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मत देने पहुंचे तो उनका नाम मतदाता सूची से गायब था जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के नाम सूची में थे इसलिए परिवार के सभी सदस्यों ने तो अपने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन दिलावर वोट नहीं डाल पाए। उन्होंने इसकी पुष्टि भी की।

कारोना पाॅजिटिव ने भी किया मताधिकार का प्रयोग

कोटा के नगर निगम (दक्षिण) के चुनाव के दौरान आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चिकित्सा विभाग की टीम के निर्देशानुसार कोरोना पॉजिटिव के छह मरीजों ने अलग-अलग मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

यह मतदाता बोरखेड़ा, तलवंडी और रँगवाडी इलाके के थे और वहां पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान चिकित्सा विभाग ने कोरोना पोजिटिव मरीजों को गाइडलाइन की पालना करवाई और पीपीई पहनकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। तलवंडी इलाके में तीन, बोरखेड़ा में दो जबकि रंगबाड़ी में एक पॉजिटिव मरीज ने मतदान किया।