Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा : अफीम कारखाने के महाप्रबंधक से 16 लाख रुपए बरामद - Sabguru News
होम Headlines कोटा : अफीम कारखाने के महाप्रबंधक से 16 लाख रुपए बरामद

कोटा : अफीम कारखाने के महाप्रबंधक से 16 लाख रुपए बरामद

0
कोटा : अफीम कारखाने के महाप्रबंधक से 16 लाख रुपए बरामद

कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा में अफीम कारखाने के महाप्रबंधक से शनिवार को 16 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की कोटा इकाई को गुप्त सूचना मिली कि मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में भारत सरकार के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दलालों के माध्यम से किसानों से अवैध रूप से कमीशन वसूला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ये लोग अफीम की बढ़िया सांद्रता एवं मारफीन प्रतिशत बताकर 10/12 आरी के पट्टे दिलवाने की एवज में प्रति किसान 80 हजार रुपए के हिसाब से कमीशन की वसूली कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की कोटा में इकाई मे पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के नेृतृत्व में गठित दल ने हैंगिंग ब्रिज पर नाकाबंदी कर दी। उसी दौरान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अफीम कारखाने के महाप्रबंधक डा शशांक यादव पुलिस के लोगो एवं लाल पीलीबत्ती लगे स्कार्पियो वाहन से वहां से गुजरे। उनके पास फिलहाल मध्यप्रदेश के नीमच में स्थित अफीम कारखाने का अतिरिक्त प्रभार भी है।

सोनी ने बताया कि इस पर ब्यूरो के दल ने उनके वाहन को रोका और तलाशी ली तो वाहन में मिठाई के डिब्बे में रखे 15 लाख रुपए बरामद हुए। उनके पर्स से एक लाख 32 हजार 410 रुपए अलग से मिले। उन्होंने बताया कि शशांक यादव के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

एक लाख 23 हजार की लूट का खुलासा

कोटा जिले के थाना सीमलिया क्षेत्र में पिछले माह बैक के कलेक्शन कर्मी के साथ मारपीट कर एक लाख 23 हजार रूपये की लूट का पर्दाफाश करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिक्षक ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि गत 26 मई को बंधन बैंक शाखा के कलेक्शन कर्मी के साथ मारपीट कर एक लाख 23 हजार 200 रूपए, टेबलेट व मोरपो की लूट का पर्दाफाश करते हुए लूट की घटना में शामिल रैकी करने वाले आरोपी जगदीश कहार पुत्र छोटूलाल (21) निवासी खान की झोपड़िया थाना अंता जिला बांरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। मामले में चार आरोपितों को नामजद कर लिया गया। जिनमें से एक थाना गुमानपुरा में फायरिंग के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अंता स्थित बंधन बैंक शाखा के कलेक्शन कर्मी मोनू कुमार मीणा को रॉयल्टी के नाके से आगे बाईक पर आए तीन जनों ने रोका ओर तुम बैंक वाले गांव की औरतों को बहला पुसलाकर लोन देते हो कहकर मारपीट शुरू कर दी। लोहे के एंगल से सिर पर वार कर घायल कर दिया ओर एक बैग जिसमे कलेक्शन के 1.19 लाख रुपए, एक टेबलेट, पर्स में रखे चार हजार रुपए इत्यादि लूट कर फरार हो गए।