अजमेर। प्रकाश रोड नगरा स्थित करीब सवा सौ साल पुराने कोटेश्वर महादेव मंदिर में ताला लगाए जाने से उपजे विवाद में विश्व हिन्दू परिषद भी कूद पडी है। परिषद ने गुरुवार को मंदिर का ताना खोले जाने की मांग को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि इस शिव मंदिर में नगरा, प्रकाश रोड, अशोक नगर आदि क्षेत्र के लोग वर्षों से पूजा पाठ करते आ रहे हैं। दो दिन पहले इस मंदिर पर स्थानीय निवासी नेहा डिकोष्ठा व उनके पति राय डिकोष्ठा ने जबरन ताला लगा दिया। इससे लोग मंदिर में पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे। दंपती ने पूर्व में भी इस मंदिर की जगह पर कब्जा कर 12 दुकाने बनाकर उन्हें बेच दिया था।
अब मंदिर पर कब्जा कर तहस नहस कर इस स्थान पर व्यावसायिक निर्माण करने की कोशिश में हैं। मंदिर पर ताले लगा दिए जाने से आस पास के लोगों में भारी रोष है। समय रहते मंदिर के ताले नहीं खुलवाए गए तो तनाव उत्पन्न हो सकता है।
नेहा डिकोष्ठ से इस बाबत क्षेत्रवासियों ने ताला खोले जाने का आग्रह किया तो वह लडाई झगडे पर उतारू हो गई और ताला नहीं खोलने की बात कही। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन इस संबंध में उचित कार्यवाही कर मंदिर के ताले खुलवाए अन्यथा परिषद और बजरंग दल को मजबूर होकर आंदोलन करना पडेगा।
ज्ञापन देने वालों में विहिप के विभाग मंत्री शशि प्रकाश इंदोरिया, सहमंत्री कैलाश सिंह भाटी, बजरंग दल प्रखंड संयोजक अजय ज्योतियाना, महामंत्री लेखराज सिंह राठौड समेत क्षेत्रवासी शामिल थे।