बारां। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बारां शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रभारी रामदयाल मधुकर को आज एक लाख रूपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पर गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उपाधीक्षक हर्ष राज सिंह खरेडा ने परिवादी ने गुरुवार को ही ब्यूरो में शिकायत दी थी। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने षडयंत्र करके मेरे नाबालिक पौत्र को तेल फेक्टरी हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी बुलाया। वहां एक अज्ञात लड़के ने मेरे पौत्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर गाड़ी की चाबी निकाल ली और भीड़ एकत्रित कर ली।
इस पर एसआई मधुकर ने मेरे पौत्र को छोडने की एवज में 10 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद निवेदन करने पर चार लाख एसआई ने किए और फिर करीब डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ। परिवादी से आरोपी एसआई रामदयाल मधुकर ने सात जुलाई को 50 हजार रुपए रिश्वत सत्यापन के दौरान ली। शेष राशि एक लाख रुपए देने शुक्रवार को परिवादी को चौकी पर बुलाया।
इस पर शुक्रवार को ब्यूरो की टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी ने परिवादी से रिश्वत के एक लाख रुपए ले लिए। इसके बाद परिवादी का इशारा मिलते ही ब्यूरो टीम ने आरोपी को दबोच लिया।