नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि के परिवार के सदस्यों से बात कर उनका हालचाल जाना है।
कोविंद ने टि्वट किया की थिरू करूणानिधि के परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
मोदी ने टि्वट किया की थिरू एम के स्टालिन और कनिमोझी जी से बात की। उनसे एम करूणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और कहा कि यदि उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत हो तो बतायें। मैं करूणानिधि के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गये हुए हैं। करूणानिधि बीमार चल रहे हैं और चेन्नई स्थित आवास पर उनका उपचार चल रहा है।
एमडीएमके महासचिव वाइको और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष टी सुंदरराजन ने भी गोपालपुरम स्थित श्री करुणानिधि के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।