जोधपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज यहां राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ के नये भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कोविंद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बटन दबाकर नये भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उच्चत्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति एवं कई उच्चत्तम एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके महांति ने राष्ट्रपति को स्मृति चिह्न भेंट किया तथा न्यायालय के नये भवन की प्रतिकृति भेंट की। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय का यह भवन करीब 272 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया गया है।