Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
संसद भवन पर 2001 में हुए हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Sabguru News
होम Breaking संसद भवन पर 2001 में हुए हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संसद भवन पर 2001 में हुए हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
संसद भवन पर 2001 में हुए हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले में शहीद वीर सपूतों को याद किया और श्रद्धांजलि दी।

राष्टपति कोविंद ने संसद हमले की बरसी पर रविवार को ट्वीट करके कहा कि राष्ट्र उन वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान की आहुति दे दी।श्

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए आतंक को परास्त करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है।श्

संसद पर कायराना हमले को कभी नहीं भूलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश संसद पर किए गए कायराना हमले को कभी नहीं भूलेगा और इसकी रक्षा करने वाले शहीदों के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा।

मोदी ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि वर्ष 2001 में हमारी संसद पर किए गए हमले को हम कभी नहीं भूलेंगे। संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीदों की बहादुरी को हम याद करते हैं। देश उनके प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।

शाह ने कहा कि 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को कोटि.कोटि नमन करता हूं। कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में आज के ही दिन पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों लश्कर.ए.तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस तथा संसद के सुरक्षाकर्मी और एक माली सहित 9 लोग शहीद हुए थे। सुरक्षाकर्मियों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए पांचों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।