नयी दिल्ली राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस पर इसके बहादुर महिला और पुरुष जवानों को बधाई दी और वायुसेना के साहस और प्रतिबद्धता के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोविंद ने ट्वीट किया, “वायु सेना दिवस पर, हम अपने वायु योद्धाओं, सेवानिवृत्त अधिकारियों और भारतीय वायु सैनिकों के परिवारों का सगर्व सम्मान करते हैं। साहस और दृढ़ निश्चय के साथ हमारी हवाई सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले हमारे बहादुर वायु सैनिकों का शौर्य भारत के लिए गौरव का विषय है।”
मोदी ने वायुसेना के सम्मान में एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “आज, वायुसेना स्थापना दिवस पर, एक गर्वांन्वित राष्ट्र हमारे वायुसेना के योद्धाओं और उनके परिवारों का आभार व्यक्त करता है। भारतीय वायुसेना बहुत ही समर्पण और उत्कृष्टता के साथ भारत की लगातार सेवा कर रहा है।”