नयी दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को फिर वित्त और कॉरपोरेट मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर जेटली को यह जिम्मेदारी सौंपी। जेटली ने सुबह सुरक्षा से संबंधित मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया। वह अमेरिका में उपचार के बाद गत नौ फरवरी को स्वदेश लौटे थे।
केंद्रीय मंत्री किडनी प्रत्यारोपण के बाद इसकी जांच के लिए 13 जनवरी को अमेरिका गये थे। इसी कारण वह वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट भी पेश नहीं कर सके। जेटली के अमेरिका जाने के कारण पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया था। जेटली का पिछले वर्ष 14 मई को किडनी का प्रत्यारोपण किया गया था और गत 13 जनवरी को वह उपचार के लिए अमेरिका रवाना हो गये थे।