नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी हैं।
मोदी रूस की यात्रा पर हैं। उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर ट्विटर पर लिखा, “शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं।” शिक्षक दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए हर वर्ष पांच सितंबर को मनाया जाता है। डाॅक्टर राधाकृष्णन की आज 131वीं जयंती है।
मोदी ने डाक्टर राधाकृष्णन के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें असाधारण शिक्षक और गुरू बताया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं।
Teachers Day greetings to everyone.
India pays tributes to Dr. S Radhakrishnan, an exceptional teacher and mentor, on his Jayanti. pic.twitter.com/nQWpa9tYLp
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
On Teachers’ Day, nation salutes the entire teaching community for their exemplary role in building an educated & civilized society.
I offer my tributes to the great philosopher, teacher and statesman, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, whose Jayanti is celebrated as Teachers’ Day.
— Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
आज, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जो एक प्रतिष्ठित राजनेता, विद्वान, दार्शनिक, शिक्षक और मार्गदर्शक थे, का जन्म हुआ था। उनका जीवन आज भी आदर्श और बदलाव के लिए प्रेरित करता है। हम इसे #शिक्षकदिवस के रूप में मनाते हैं, मैं इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ। pic.twitter.com/vvelyENXLF
— Om Birla (@ombirlakota) September 5, 2019