Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
संस्कार भारती की पहल : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हां बने बच्चों ने मनमोहा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer संस्कार भारती की पहल : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हां बने बच्चों ने मनमोहा

संस्कार भारती की पहल : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हां बने बच्चों ने मनमोहा

0
संस्कार भारती की पहल : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हां बने बच्चों ने मनमोहा

अजमेर। संस्कार भारती चन्द्रवरदाई नगर एवं एफ ब्लाक विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज चिन्ताहरण महादेव मंदिर में कृष्ण बनो प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अन्तरराष्ट्रीय चित्रकार राम जैसवाल तथा संस्था समन्वयक शोभा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में बडी संख्या में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा भगवान कृष्ण के विभिन्न रूप धारण कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया। श्रेष्ठतम प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

महामंत्री सुनीता कटियार ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध वायलन वादक विजयन्त शर्मा ने बडा नटखट है ये कृष्ण कन्हैया का करे जशोदा मैया…, यशोमति मैया से बोले नन्दलाला राधा क्यो गोरी मैं क्यों काला… गीत पर मनोहारी प्रस्तुति के दौरान श्रोता भी गुनगुनाने लगे।

नवोदित नृत्यांगनाओं झलक शर्मा, प्रीति सिंघला, पद्मा परिहार, अंजलि तिवाडी, प्रिया तिवाडी ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।

विख्यात चित्रकार डॉ अर्चना व सृष्टिराज ने सुन्दर रंगोली बनाकर खूब दाद पाई। अलका शर्मा व योगबाला वैष्णव का पारंपरिक लोक कला रूप सांझी में कृष्ण संबंधी चित्रण आकर्षण का केन्द्र रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम जैसवाल ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए साथ ही समाज में कला की उपादेयता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कहानीकार एवं गीतकार राजेश भटनागर, विख्यात चित्रकार डॉ तिलकराज, डॉ अर्चना, डॉ रितु शिल्पी, कहानीकार देवदत्त शर्मा तथा शिक्षाविद् नीरू शर्मा, पंकज चौधरी, ललित शिवनानी, प्रभा शर्मा, एफ ब्लाक विकास समिति के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

क्षेत्र प्रमुख सुरेश बबलानी ने संस्कार भारती के कार्यक्षेत्र एवं गतिविधियों की जानकारी दी। मंच संचालन राजेश भटनागर व शिखा शर्मा ने किया।