Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया वनडे पदार्पण - Sabguru News
होम Sports Cricket क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया वनडे पदार्पण

क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया वनडे पदार्पण

0
क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया वनडे पदार्पण
Krunal Pandya and famous Krishna made their ODI debut
Krunal Pandya and famous Krishna made their ODI debut
Krunal Pandya and famous Krishna made their ODI debut

पुणे। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की तरफ से अपना वनडे पदार्पण किया।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मोर्गन ने पिच के बारे में कहा, यह एक अच्छा विकेट दिख रहा है और इसमें हमारी उम्मीद से ज्यादा घास दिखाई दे रही है।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर आदिल राशिद के साथ वह टीम के लिए दूसरा स्पिन विकल्प हैं। वहीं टी-20 सीरीज में बाहर बैठे युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी एकादश में स्थान मिला है, जबकि बेन स्टोक्स विश्व कप 2019 के फाइनल के बाद से पहला वनडे खेल रहे हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस को लेकर कहा, वह चाहते थे कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करे। सच कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। हमारी आज की योजना कुछ बदलाव है। मैदान की आउटफील्ड काफी सॉफ्ट है और हम सच में चाहते थे कि हम पहले बल्लेबाजी करें। बल्लेबाजी के लिए यह बहुत अच्छा विकेट है। पिच पर घास बहुत अच्छी है, इसलिए मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड पर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने का हमारे पास यह अच्छा मौका है।

भारत के लिए 18 टी -20 मुकाबले खेल चुके क्रुणाल अपना पहला वनडे खेलने उतरेंगे जबकि कृष्णा का भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।

एकादश भारत:- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड:- जैसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।