Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डीआरआई ने क्रुणाल पांड्या के पास से जब्त की महंगी घड़ियां - Sabguru News
होम Breaking डीआरआई ने क्रुणाल पांड्या के पास से जब्त की महंगी घड़ियां

डीआरआई ने क्रुणाल पांड्या के पास से जब्त की महंगी घड़ियां

0
डीआरआई ने क्रुणाल पांड्या के पास से जब्त की महंगी घड़ियां

मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई इंडियन्स के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के पास मिली महंगी घड़ियों के कारण उन्हें गुरुवार रात मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूछताछ के लिए रोक लिया था।

डीआरआई ने शुक्रवार को जारी किए अपने बयान में कहा कि क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को मुंबई हवाई अड्डे पर रोका गया था और उनके पास से महंगी घड़ियां मिली थीं। डीआरआई मानकों और गैर-आवर्ती प्रकार के लिए ये छोटा मामला था। ऐसे में सामान्य प्रचलन के अनुसार मामले को हवाई अड्डे के कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था।

आईपीएल विजेता मुंबई के सदस्य क्रुणाल गुरुवार रात दुबई से भारत लौटे थे। उन्हें अवैध सोना लाने के शक में मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोककर पूछताछ की गई और उनके सामान की तलाशी ली गई।

उनके पास से कुछ कीमती समान मिले हैं जिसमें महंगी घड़ियां शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है जिसे डीआराआई ने मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क इकाई को सौंप दिया और क्रुणाल को जाने दिया। नियमों के अनुसार पांड्या को कस्टम ड्यूटी के रूप में इसकी कीमत का करीब 38 प्रतिशत मूल्य चुकाना होगा।