अजमेर। जैन इंटरनेशनल ट्रैड आर्गेनाइजेशन अजमेर चैप्टर की लेडिज विंग की ओर से गुरुवार को विजय लक्ष्मी पार्क में क्षमावणी का आयोजन रखा गया तथा सभी सदस्यों ने एक दूसरे से स्नेहभाव रखने तथा पूर्व में किसी प्रकार की कोई गलती हुई हो तो उसके लिए परस्पर क्षमा मांगी।
जैन धर्म के महत्वपूर्ण पर्व पर्यूषण के उपलक्ष्य में आयोजित क्षमावणी में चारों संप्रदाय तेरापंथी, मंदिरमार्गी, श्वेतांबर और दिगंबर की महिला सदस्यों ने शिरकत की।
इस मौके पर पाक कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इसमें प्रत्येक प्रतिभागी सदस्य एक मीठा व एक नमकीन व्यंजन बनाकर लाई थीं। प्रतियोगिता की निर्णायक के रूप में मनीषा शेखावत और वर्षा फतेहपुरिया ने शिरकत की। पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मनोरंजन के लिए हाउजी गेम भी खिलाया गया। इसमें सभी महिला सदस्यों ने भाग लिया। गीत, नृत्य, संगीत और भजनों के दौर का सभी ने आनंद लिया। पर्यूषण के दौरान जिन जिन महिला सदस्यों ने बडी तपस्या की उन सभी का माला पहनाकर अभिनंदन और बहुमान किया गया।