Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kshatriya Samaj pratibha samman samaroh at jawahar rangmanch in Ajmer-अजमेर में क्षत्रिय समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में क्षत्रिय समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

अजमेर में क्षत्रिय समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

0
अजमेर में क्षत्रिय समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

अजमेर। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है कि हम अपना लक्ष्य खुद निर्धारित करें और उसे हासिल करने के लिए जुट जाएं। जब तक लक्ष्य हासिल ना हो तब तक किसी भी तरह के व्यसन से स्वयं को दूर रखें। युवा अनुशासन और समर्पण के साथ प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी।

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने रविवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ अजमेर के जवाहर रंगमंच पर क्षत्रिय विकास एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए मजबूत इरादों की आवश्यकता होती है। कोई भी आपको आगे बढ़ाने नहीं आएगा, युवाओं को स्वयं अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना होगा।

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक बार आपने लक्ष्य तय कर लिया तो फिर उस राह पर निकल पड़ों। सफलता की राह में आपको डराने और हताश करने वाले बहुत मिलेंगे लेकिन इनसे प्रभावित हुए बिना आगे बढ़ते रहे। सफल वही होगा जो अपने काम से प्रेम करेगा और किसी तरह की शर्म नहीं करेगा। वर्तमान युग संगठन का युग है। हमें एकांकी चलने के बजाए सभी को साथ लेकर चलना चाहिए।

खाचरियावास ने युवाओं का आह्वान किया कि जब तक अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लें तब तक किसी तरह के व्यसन या गलत आदत को नहीं अपनाएं। जिन्दगी में मौका सिर्फ एक बार मिलता है। उस अवसर को पहचाने और आगे बढ़ जाए। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर अपनी पसन्द थोपने के बजाए बच्चों की रूचि के अनुसार कैरियर तय करने है।


उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि परिवार और समाज व्यक्ति की सबसे बड़ी शक्ति होता है। यहां सभी को साथ लेकर चलने और सम्मान देने की आवश्यकता है। युवा अपने परिवेश के सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लें, उनसे मार्ग दर्शन प्राप्त करें और उनके जीवन से सीख लेकर अपना लक्ष्य तय करें। वर्तमान युग प्रतिस्पद्र्धा का युग है। सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और जुनून की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि किसी का अंधा अनुसरण करने, देखा देखी या होड़ करने के बजाए युवा अपने कैरियर को स्वयं दिशा प्रदान करें। वर्तमान में कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सफलता की अपार संभावनाएं है। हमें उन क्षेत्रों को भी देख समझकर चुनना चाहिए।

वरिष्ठ पत्राकार एवं न्यूज 18 राजस्थान के सीनियर एडिटर श्रीपाल शक्तावत ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने में समाज को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। सिर्फ आईएएस या आईपीएस ही नहीं हमें अपने युवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम को आईपीएस वीके सिंह, आईपीएस अमन सिंह, न्यायिक सेवा के अधिकारी शक्ति सिंह शेखावत सहित अन्य प्रबुद्ध जनों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राजकीय सेवा, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय मुकाम हासिल करने वाले क्षत्रिय समाज के लोगों का सम्मान किया गया।